मसूरी – सांई बाबा मंदिर द्वार पर की गई नई प्रतिमा स्थापित।

मसूरी : कुलड़ी स्थित श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर समिति के तत्वाधान में सांई बाबा की नयी प्रतिमा की स्थापना मंत्रोचार के साथ की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कुलडी स्थित शिरड़ी सांई बाबा मंदिर के मुख्यद्वार पर लगी बाबा की पुरानी प्रतिमा को हटा कर नई प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा की स्थापना मंदिर के मुख्य पुजारी प. सुमन नौटियाल ने मंत्रोचार के साथ किया। इस मौके पर सांई बाबा की चादर और शॉल श्रद्धालुओं को वितरित किए गये।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. हरिमोहन गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद गोयल, ज्ञान प्रकाश, बीना, सुमित्रा, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा व नागेद्र उनियाल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।