मसूरी – दूर संचार की OFC केबल काटी, कोतवाली में तहरीर दी।

मसूरी : दूर संचार विभाग मसूरी के एसडीई ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर भटटा गांव के समीप विभाग की ओएफसी केबल किसी ने षड़यंत्र के तहत काट दी है जिसके कारण क्षेत्र में टेलीफोन बाधित हो गये है वहीं धनोल्टी, उत्तरकाशी की संचार सेवाएं ठप्प हो गई है।
दूर संचार विभाग मसूरी के एसडीई सैनी ने कोतवाली में तहरीर दी है कि दूर संचार विभाग की ओएफसी भटटा गांव के पास किसी ने षड़यंत्र के तहत काट दी है। उन्होंने तहरीर में लिखा कि बीएसएनएल एनटीआर ओएफसी अज्ञात लोगों ने विभाग को आर्थिक हानि पहुचाने व उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए काटी गई है। उन्होंने बताया कि भटटा फॉल के समीप खिलोने वाले के पास दो स्थान पर एवं रोपवे भटटा फॉल के पास एवं उससे करीब चार किमी पर ओएफसी पूरी तरह काट कर क्षतिग्रस्त की गई है। ओएफसी काटे जाने से जहां विभाग को भारी हानि हुई है वहीं उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कहा कि ओएफसी काटे जाने से मसूरी, धनोल्टी, उत्तरकाशी की संचार सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो गई है। उन्होंने कोतवाल से मांग की है कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर ओएफसी को क्षतिग्रस्त करने वालों को सड़ी सजा दी जाय।