मसूरी – गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा शोभायात्रा के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर में की स्थापित।


मसूरी : गणेश उत्सव सेवा समिति लंढौर के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी उत्सव के तहत सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति पारंपरिक रीति रिवाज, पूर्जा अर्चना व उल्लास के साथ स्थापित की गई। इससे पूर्व घंटाघर से मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे।
भगवान गणेश उत्सव के तहत समिति ने घंटाघर से भगवान गणेश की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे वहीं राह चलते लोगों व दुकानदारों ने प्रतिमा के दर्शन किए व भंेट चढाई। इस मौके पर गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर में समिति द्वारा चौथी बार भगवान गणेश को स्थापित किया गया है। तथा यहां पर लगातार उनकी पूर्जा अर्चना होगी व लगातार तीन सितंबर तक प्रातः पूजा अर्चना होगी व रात्रि को आठ बजे प्रतिदिन भजन कीर्तन संध्या का आयोजन होगा व तीन सिंतबर को मनोज भाई जागरण पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा चार सितंबर को प्रातः पूर्जा अर्चना के बाद हवन के साथ भंडारा किया जायेगा व दोपहर दो बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए यमुना नदी के लिए ले जाया जायेगा। इस मौके पर सुनील बक्शी ने कहा कि लंढौर सनातन मंदिर में गत चार वर्षो से बड़े उल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिभाग कर अपने परिवार की खुशहाली के साथ शहर व देश की खुशहाली की कामना करने की मन्नतें मांगने आते हैं तथा बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाते हैं।
इस मौके पर अरूण वर्मा, रमन, संदीप,सुनील बक्शी, अनुज गोयल, उपेंद्र पंवार, हिमांशु, विक्रम, सुभाष, राजेश, सुरेश गोयल, शानू वर्मा, नवीन, रिशभ, दीपक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, दिनेश, अंकित, आयुष बंसल, प्रभाथ, निखिल, आदित्य, रोहित गोस्वामी, अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।