मसूरी – पुलिस ने 49 देशी शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।


मसूरी : मसूरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैमल्स बैक रोड से एक व्यक्ति को 49 देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देर शाम को अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार कर रहा था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.08.2022 को जनपद देहरादून में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शराब बन्दी के आदेश प्रभावी हैं। उक्त आदेश को सम्पूर्ण जनपद में अनुपालन कराने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेशों अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन कर उक्त सम्बन्ध में सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान देर रात्रि को मसूरी पुलिस द्वारा कैमल बैक रोड़ एवलोन रोड़ से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेच रहा था को 49 पव्वे देशी शराब जाफरान व अवैध रूप से शराब बेचकर कमाये गये 9500 रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मान0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त – रमेश गुप्ता, नि0 ग्राम माधो गंज मौहल्ला गोखलेनगर हरदोई उत्तर प्रदेश हाल नि0 सुमित्रा भवन मसूरी देहरादून उम्र -55 वर्ष ।
पुलिस टीम – उ0नि0 शोएब अली, का0 प्रदीप कुमार, चन्द्रवीर सिंह, केतन बिष्ट।