मसूरी – पुलिस ने 6.01 gram अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मसूरी : पुलिस ने झड़ीपानी – कोल्हूखेत मार्ग पर रुटीन चेकिंग के दौरान दो युवकों को 6.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है व दोनों के खिलाफ धारा 8/21 NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न टीम गठित की गई हैं। जिसके तहत झड़ीपानी मार्ग पर भी रुटीन चेकिंग की जा रही थी व मसूरी शहर के बर्लोगंज भट्टा मार्ग निवासी दो युवकों को 03.00 और 03.01 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपी युवक स्कूटी संख्या UK07 DM 5181 से मसूरी की ओर आ रहे थे व चेकिंग के दौरान दोनों से कुल 06.01 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना मसूरी पर अलग अलग मु0अ0स0 42/21 धारा 8/21 NDPS Act बनाम अभिषेक व मु0अ0स0 43/21 धारा 8/21/60 NDPS Act बनाम शशांक जोशी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये है, आरोपियों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के स्मैक तस्कर है जिनके द्वारा राजपुर तिब्बती बिल्डिंग से छर्रा नामक व्यक्ति से औने पौने दामो मे स्मैक खरीदकर लाना और मसूरी क्षेत्र में छात्रों को फुटकर दामो मे बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की बात प्रकाश मे आयी है जिसमे आरोपियों के विरुद्द जांच की जा रही है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01- अभिषेक पुत्र सतवीर सिंह नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 25 वर्ष,
02- शशांक जोशी पुत्र योगेश चन्द्र जोशी नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
01-कुल 6.01 gram अवैध स्मैक
(आरोपी अभिषेक के कब्जे से 03 ग्राम, आरोपी शशांक जोशी के कब्जे से 03.01 ग्राम)
3-स्कूटी UK07 DM 5181 होण्डा डियो
पुलिस टीम
1-उ.नि. विनय शर्मा
4-कानि0 36 शेखर
5-कानि0 1053 भुवनेश
थाना मसूरी जनपद देहरादून!