मसूरी – पुलिस का नशे के खिलाफ महा अभियान, दवा विक्रेताओं के साथ की बैठक।

मसूरी : पर्यटन नगरी में जिस प्रकार से युवा सूखे नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिसे रोकने के लिए मसूरी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और युवा पीढ़ी में सूखे नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के नेतृत्व में मसूरी के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे प्रतिबंधित दवाओं को बिना डॉक्टर की स्वीकृति के न बेचें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। मसूरी कोतवाली में पहुंचे सभी दवा विक्रेताओं ने कोतवाल को आश्वस्त किया कि वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि मसूरी शहर में कई युवा सूखे नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और इसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। और ऐसे युवकों का पता लगने पर पुलिस सूखे नशे के आदि हो चुके युवकों की काउंसलिंग करेगी ताकि वे सूखे नशे से मुक्ति पा सकें। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में मसूरी के दवा विक्रेताओं से अनुरोध किया गया है कि वह 18 वर्ष से कम आयु के युवकों को प्रतिबंधित दवाएं ना दे। साथ ही बिना डॉक्टर की अनुमति के कोई भी ऐसी दवा ना बेचें जिससे नियमों का उल्लंघन हो।
इस मौके पर दवा विक्रेता एसोसिएशन के सचिव नीरज सिंघल ने बताया कि उन्होंने मसूरी कोतवाल को आश्वासन दिया है कि वह उनका पूरा सहयोग करेंगे और यदि कोई दवा विक्रेता प्रतिबंधित दवाओं को बेचते हुए पाया जाता है तो उसे एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसएसआई गुमान सिंह नेगी, सहित दवा विक्रेता मनोज अग्रवाल, तेजपाल सिंह खरोला, नरेश रावत, दिनेश गोयलष् अभिषेक हरि, केपी कैंतुरा, अशरफ अली खान आदि मौजूद रहे।