मसूरी – पहाड़ के गांधी को पुण्यतिथि पर किया याद, पालिकाध्यक्ष ने किया प्रतिमा का अनावरण।

मसूरी : पहाड़ के गांधी व राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी की 23वीं पुण्यतिथि पर इंद्रमणि बडोनी चौक पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इंद्रमणि बडोनी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की गई।
मालरोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी की 23वीं पुण्य तिथि पर इंद्रमणि बडोनी स्मृति विचार मंच के तत्वाधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। व मौजूद लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की व उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी पहाड़ के गांधी थे जिन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण व यहां की सांस्कृतिक विरासत के लिए कार्य किया। ऐसे महान पुरूष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके विचारों को लोग जीवन में उतारें। उन्होंने कहाकि नगर पालिका ने उनकी आदमकद प्रतिमा बनाकर उस स्थल का सौंदर्यीकरण करवाया है।

इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी जय प्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि उनकी राज्य सरकार से मांग है कि विधानसभा में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा लगायी जाय अन्यथा राज्य आंदोलनकारी आंदोलन करेंगे। क्योकि उनके बिना उत्तराखंड राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंच के महासचिव प्रदीप भंडारी, पालिका सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, अरंविद सेमवाल, भगवान सिंह धनाई सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भगवती प्रसाद कुकरेती, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, सोभन सिंह पंवार, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, पुष्पा पुंडीर, केदार चौहान, मेघ सिंह कंडारी, सुनील पंवार, राजश्री रावत, स्मृति हरि, प्रोमिला पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल