मसूरी – रोडवेज की बस ने युवती को कुचला, हालत गंभीर।

मसूरी : मसूरी-देहरादून मार्ग पर एमपीजी कॉलेज के समीप देहरादून से मसूरी आ रही रोडवेज की बस से एक युवती बस से उतरते समय बस के पिछले टायर के नीचे उसका शरीर का एक हिस्सा आ गया जिससे वह गंभीर रूप् से घायल हो गई। जिसे 112 की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।
एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर किंक्रेग पर भारी भीड़ थी इसी बीच देहरादून से सवारी लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07पीए 1923 किंक्रेग पर पहुंची व उसमें से एक लड़की बस से उतर रही थी लेकिन वह बस से उतरते समय गिर गई व बस के पिछले टायर ने नीचे आ गई जिससे उसका बहुत खून बहने लगा। वहां पर मौजद युवक अर्जुन पंवार ने उसे तत्काल 112 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्स डा. खजान सिंह ने उसका प्राथमिक उपचार किया व दून रैफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे इंद्रेश अस्पातल ले गये जहां उसका उपचार चल रहा है। डा. खजान ने बताया कि जब लड़की को अस्पताल लाया गया था तो वह बेहोश थी व उसके शरीर से बड़ी मात्रा में खून निकल रहा था जिस पर पहले उसके खून रोकने का प्रबंध किया गया व प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की की स्थिति स्थिर है लेकिन अगर खूून नहीं रूका तो समस्या हो सकती है। पैर आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे 112 की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है बता दें कि एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है इसी दौरान विभिन्न संगठनों के छात्र-छात्राएं रोड पर ढोल नगाड़ों के साथ नाच रहे थे इसी दौरान देहरादून से मसूरी आ रही रोडवेज की बस एमपीजी कॉलेज  के समीप पहुंची एक युवती वहां पर बस से नीचे उतरते समय नीचे गिर गई जिससे बस का पीछे का टायर उसके शरीर के एक हिस्से पर चढ गया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस ने 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचा दिया। जहां चिकित्सक डा. खजान सिंह ने युवती का प्राथमिक उपचार किया व उसके बाद 108 से देहरादून रैफर कर दिया। युवती देहरादून से मसूरी आ रही थी व एमपीजी कालेज में कार्य होने के कारण वह बस से उतर रही थी। लड़की का नाम नेहा 25 वर्ष पुत्री नरेंद्र निवासी स्प्रिंग रोड लाइब्रेरी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल