मसूरी – एसबी स्पोर्ट्स क्लब 19 से 23 नवंबर तक सिक्स-ए-साइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट करेगा आयोजित।

मसूरी : आगामी 19 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक सर्वे ग्राउंड लंढौर में सिक्स ए साइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि एसबी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रथम बार कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।
एसबी स्पोर्टस क्लब टीम सदस्य देवेंद्र उनियाल, हरपाल खत्री, सुनील ने सिक्स ए साइड कॉस्कों क्रिकेट टूर्नामेंट में अधिक से अधिक टीमें प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यहां के युवाओं में खेल के प्रति बेहद रूचि है लेकिन मैदान ना होने व आर्थिकी कमजोर होने के कारण वे अपना हुनर नहीं दिखा पाते हैं, जिसको देखते हुए इस बार एसबी स्पोर्ट्स क्लब का गठन कर पहली बार कॉस्को टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एक बैठक आयोजित कर टीम का गठन किया गया जिसमें रजत अग्रवाल को अध्यक्ष, सुनील कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं आशीष रजौरी, आकाश, आयुष, रवि, सुनील, अंकित, आशीष अभिषेक, तुषार, मनमीत, शुभम, विनेश, अरुण, आदित्य, अंकुश, निखिल, निशांत, हरपाल खत्री, देवेंद्र उनियाल, व जगजीत कुकरेजा को सदस्य चुना गया।