मसूरी SDM ने दीपावली पर कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश।


मसूरी : आगामी दीपावली पर्व पर शहर की व्यवस्था बनाने सहित सुरक्षा को दृष्टिगत रखने के लिए एसडीएम समूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने व्यापारियों सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ताकि दीपावली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
इस मौके पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दीपावली को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दीपावली में मुख्यतः आगजनी की घटनाएं होती हैं या पटाखों से दुर्घटना होती है इससे बचाव के लिए व्यापारियों से कहा गया है कि कपड़े व पेंट की दुकानों पर पटाखे न रखें, दुकानदार पक्की दुकानों में पटाखे बेचें, वहीं दुकानदार पानी का ड्रम, मिटटी या रेत के कटटे व आग बुझाने के यंत्र रखें, पटाखों के उपर बिजली के बल्ब आदि न लगायें। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों सहित व्यापारियों से सुझाव भी लिए गये। विशेष कर लंढौर बाजार पर विशेष ध्यान रखा जायेगा क्यो कि यहां पर दीपावली मेला लगता है तथा भारी भीड़ होती है। उन्होंने यह भी कहाकि फायर विभाग लंढौर में आग बुझाने के लिए पानी का वाहन खड़ा रखेगा, जल संस्थान पानी की व्यवस्था करेगा। वहीं पुलिस सभी स्तर पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य करेगी। तथा लंढौर बाजार में एक मार्गीय व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सीएमएस को निर्देश दिए कि किसी भी दुर्घटना के लिए अस्पताल में पूरी तैयारी रखी जाय। उन्होंने कहाकि जो निर्णय लिए गये हैं उनको पूरी तरह लागू करने का प्रयास किया जायेगा ताकि दीपावली का पर्व सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने पटाखे बेचने वालों से कहा कि वे 21 से 25 अक्टूबर तक ही पटाखे बेचेंगे। व दुकानों में बाहर कम पटाखे रखेंगे व बाकी पटाखे टिन के बाक्स में रखेंगे ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इस बैठक में दीपावली के त्योहार में पटाखों की बिक्री, यातायात व्यवस्था, सुरक्षाा आदि पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि केवल पांच दि नही पटाखे बेचे जो सकेंगे, व बिना लाइसेंस कोई पटाखे नहीं बेचेगा। दुकानदार पानी की व्यवस्था रखेंगे, वहीं व्यापारियों से अनुरोध किया जायेगा कि जो नियम कानून बनाये गये हैं उसका पालन अपनी व ग्राहक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए करें।
इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, सीएमएस लंढौर उपजिला चिकित्सालय डा. यतेंद्र सिंह, एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी पंकज थपलियाल, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, फॅायर अधिकारी शंकर चंद्र रमोला, नगर पालिका अभियंता रमेश बिष्ट, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान, अनिल अरोड़ा, आदि मौजूद रहे।