मसूरी – 22 नबंवर से सर्वे ग्राउंड में शुरू होगी सिक्स-ए-साइड कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता।

मसूरी : एसबी स्पोर्ट्स के तत्वाधान में 22 नवंबर से सर्वे ग्राउंड में सिक्स ए साइड कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मसूरी की कई टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एसबी क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सुनील व हरपाल खत्री ने बताया कि एसबी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पहली बार सिक्स ए साइट कॉसको क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 नवंबर से सर्वे ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से अपील की कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन मसूरी में खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने व खेलों के प्रति युवा पीढ़ी को प्रोत्सहित करने के लिए किया जा रहा है। प्रतियोगिता 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगी।