मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संघ ने जोत सिंह गुनसोला का उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होने पर किया स्वागत।

मसूरी : मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक संघ (Mussoorie sports and cultural association) द्वारा पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को पुनः दूसरी बार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। साथ ही मसूरी शहर में किस तरह खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए इस पर चर्चा हुई। वहीँ इस अवसर पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुनसोला ने संघ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सचिव सैमुअल चंद्र, उपाध्यक्ष सुनील पंवार, सह सचिव अरविन्द सोनकर आदि मौजूद रहे।