मसूरी – टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सेंट जार्ज ने किया जीत से आगाज।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय 16वीं मेनोराइट आमंत्रण टेबल-टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी के 14 स्कूलों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ ने किया। टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, द दून स्कूल देहरादून, वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून, वेलहम ब्वायज स्कूल देहरादून, द आर्यन स्कूल देहरादून, ओक ग्रोव स्कूल मसूरी, वुडस्टॉक स्कूल मसूरी, वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, वैंटेज हॉल स्कूल देहरादून, डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, हिम ज्योति स्कूल देहरादून, ज्ञानंदा ऑल गर्ल्स स्कूल देहरादून, गुरू नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी समेत कुल चौदह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मैच बालक व बालिका के तीन वर्गों अंडर 14, 16 व 19 मे खेला गया। पहले दिन बालकों के अंडर-14 वर्ग में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के लक्ष्य बंसाली ने द आर्यन स्कूल देहरादून के दिव्यांश यादव को पराजित किया। बालकों के अंडर-16 वर्ग में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के तन्मय ने ओक ग्रोव स्कूल मसूरी के ग्रंथ सिंह को और द दून स्कूल देहरादून के अथर्व जैन ने सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के अर्नव सिंह को पराजित किया। बालकों के ही अंडर-19 वर्ग में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के यूसुफ ने वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी के कुंगा को पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की स्कन्दा ने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी की माया गुप्ता को पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-16 वर्ग में ओक ग्रोव स्कूल मसूरी की अंशु ने हिम ज्योति स्कूल देहरादून की रेखा पँवार को पराजित किया। बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग में गुरू नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी की मान्या चतुर्वेदी ने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी की अर्शिया को पराजित किया। इस अवसर पर ब्रदर पीयू जॉर्ज सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, आनंद थापा स्पोर्टस को-ऑर्डिनेटर सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, रमेश चमोली टेबल टेनिस कोच सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, भवनेश नेगी व विद्यालय के खेल विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।