मसूरी – सुनील पंवार बने सदभावना संस्था के अध्यक्ष व अरविन्द सोनकर महासचिव।

मसूरी : सदभावना संस्था की वार्षिक बैठक कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित की गई जिसमें वर्षभर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया व उसके बाद नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया।
सदभावना संस्था की बैठक विश्व शांति पाठ से शुरू की गई। इस मौके पर सदभावना के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद कुकरेती ने संस्था की स्थापना 1993 को याद करते हुए सदभावना के मूल उददेश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सदभावना अपने नाम के अनुरूप समाज के हर वर्ग की सेवा करती है। व सच्ची भावना से मानव मात्र की सेवा का मूलमंत्र लेकर कार्य करते हुए 29 वर्ष पूरे कर चुकी है। उन्होंने संदभावना के संस्थापक राजेंद्र चोपड़ा, हरभजन सिंह ठकराल व जावेद खान को भी याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संस्था लगातार अपने उददेश्यों के अनुरूप समाज की सेवा कर रही है। सदभवना संस्था ने आगामी माह में नेत्र परीक्षण शिविर व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने आगामी माह मे लगाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक के बाद नई कार्यकारणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न किया गया जिसमें संस्था के संरक्षक अनुज तायल एवं रफीक अहमद की देखरेख में चुनाव किया गया जिसमें सर्व सम्मति से सुनील पंवार अध्यक्ष, अरविंद सोनकर महामंत्री, नीति शर्मा कोषाध्यक्ष, संदीप अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजीव अग्रवाल सहसचिव, व कार्यकारणी हेतु शिव अरोड़ा, संदीप अग्रवाल चुने गये। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि सदभावना संस्था के उददेश्य के अनुसार कार्यकारणी समाज सेवा के कार्य करेगी व सभी सदस्यों के सहयोग से संस्था को नये आयाम तक ले जायेगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भरोसी रावत, गुरूचरण लाल चढढा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल