मसूरी – सेंट जार्ज नाट्क प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने पहला स्थान किया हासिल।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चार सदनों ने प्रतिभाग किया व अपने अभिनय का परिचय दिया। प्रतियोगिता में 286.5 अंक पाकर टेपसल्स सदन ने पहला स्थान हासिल किया।
सेट जार्ज कालेज में आयोजित अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता में दो दिनों तक विद्यालय के चारों सदनों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन गेटलीज़ सदन ने ‘जूलियस सीज़र’ व मार्थिन्स सदन ने ‘द टेमिंग ऑफ द श्रू का उत्कृष्ट मंचन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेपसल्स सदन ने ‘मैकबैथ’ व कलिन्स हाउस ने ‘हैमलिन टाउन’ का भव्य मंचन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र अपनी अभिनय की अमिट छाप छोडने में सफल रहे। जो किरदार निभाया उसके साथ पूरा न्याय किया। प्रतियोगिता के अनुभवी निर्णायक मंडल में ब्रदर विलियम, मेघना मैकफॉलन, मिस मार्क, मिस कैलिस्टा और मिसेज रोहिणी थीं। प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने सबसे अधिक 286.5 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मार्थिन्स सदन 283 अंकों के साथ उपविजेता घोषित किया गया। नायकों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ नायक का खिताब दक्ष नारंग गेटलीज़ सदन, दूसरा करन सिंह सेखों टेपसल्स सदन, व तीसरा निर्मित निरंकारी कलिन्स सदन को मिला। सर्वश्रेष्ठ नायिका का खिताब संयुक्त रूप ़से परंतप गुप्ता मार्थिन्स सदन व जोशुआ एथन फ्रांसिस टेपसल्स सदन व तीसरा आदित्य श्रीवास्तव टेपसल्स सदन को मिला।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम॰ जोसेफ ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। व कहा कि उन्होंने अपने अभिनय से नाट्कों के किरदार जीवंत कर दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। इस मौके पर सुपीरियर ब्रदर पीयू जॉर्ज, प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम॰ जोसेफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, कलचरल को-ऑर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व सीनीयर को-ऑर्डिनेटर पीडी जायसवाल के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *