मसूरी – सेंट जार्ज कॉलेज वार्षिक खेलों में ओवरऑल इंटर हाउस चैंपियनशिप का खिताब टैपसिल्स हाउस ने जीता।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में टैपसिल्स हाउस ने ओवर ऑल इंटर हाउस चैंपियनशिप का खिताब जीता। टैपसिल्स हाउस के सक्षम जैन प्रतियोगिता के सबसे तेज़ धावक और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट सीनियर में ईशान मोहन शर्मा व जूनियर में शौर्य अग्रवाल रहे। वार्षिक खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी तमिलनाडु आईपीएस करन सिंघा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन किया।
सेंट जार्ज कालेज के वार्षिक खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  करन सिंघा 1980 बैच के मैनोराइट हैं। इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोविंशियल ब्रदर जेरोम एलनस् और भूतपूर्व मैनोराइट प्रकाश डंगवाल आई॰ जी॰/डाइरेक्टर आई॰ टी॰ बी॰ पी॰ अकेडमी, मसूरी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य एथलीट्स मार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल और नृत्य का प्रदर्शन किया।


प्रतियोगिता में फीट ऑफ स्ट्रेंथ सिद्धार्थ चावला व डिस्कस थ्रो का खिताब सिद्धार्थ चावला, सर्वश्रेष्ठ लांग डिस्टेंस रनर का खिताब अगम चौहान, इंटर मैराथन कुलदीप सिंह, जूनियर मैराथन उत्सव पाठक, सब-जूनियर मैराथन राजवीर सिंह व कक्षा चार मैराथन का खिताब पार्थ गोयल ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता। 1500 मीटर के विजेता करन सिंह सेखों रहे व त्रिकूद में सत्या धोज कार्की ने खिताब कब्जाया। बेस्ट एथलीट सीनियर सत्या धोज कार्की, बेस्ट एथलीट इंटर ऋतिक पँवार, बेस्ट एथलीट जूनियर मौ॰ अतीब व बेस्ट एथलीट सब-जूनियर माहिन घोष रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट मार्चिंग सीनियर में कक्षा 10 बी, बेस्ट मार्चिंग इंटर कक्षा 8 सी, बेस्ट मार्चिंग जूनियर कक्षा 5, बेस्ट बैनर सीनियर कक्षा 12 व 11, बेस्ट बैनर इंटर कक्षा 9 सी, बेस्ट बैनर जूनियर कक्षा 7 सी और बेस्ट बैनर सब-जूनियर 5 ए को मिला। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। जिससे उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिलता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे आगे भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व विजेता बनकर अपने विद्यालय व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि वह इस विद्यालय के छात्र रहे हैं तथा वह मैराथन रेसर रहे हैं जिसका लाभ उन्हें पुलिस में मिला। इस मौके पर जूनियर छात्रों के साथ ही जिमनास्टिक व योग में छात्रों के प्रदर्शन को देखकर दर्शकों ने दाँतों तले उँगली दबा ली। इस अवसर पर स्कूल ब्रास बैंड द्वारा सारे जहाँ से अच्छा और कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्र-गान की मधुर धुन ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम जोसेफ ने कहा कि वर्ष भर पढाई के बाद अंत में छात्रों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं जिसमें छात्र बड़े उत्साह से प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस मौके पर उन्होंने खेल दिवस पर आये अतिथियों व अभिभावकों का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्रदर सुपीरियर व स्पोर्ट्स इंचार्ज ब्रदर पीयू जॉेर्ज, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, खेल विभाग के को-आर्डिनेटर आनंद थापा और उनकी टीम व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए हुए पैट्रिशियन ब्रदर्स, अभिभावक, अन्य अेितथियों सहित विद्यालय के शिक्षकगण और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *