मसूरी – कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन घायल।

मसूरी : उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी बाईपास एनएच 707A पर मंकी हिल के समीप गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीनों लोगों को मामूली चोंटे आई हैं।
पुलिस ने बताया कि उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार संख्या यूके 07 एफबी 7209 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार रोशन नौटियाल पुत्र सरता नंद नौटियाल निवासी मुखेम जिला टिहरी गढवाल चला रहा था वहीं इसमें गैंणानंद पुत्र ब्रहमानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर व सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर सवार थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल