मसूरी – पालिका सभासद ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पालिका को दिया पत्र।

मसूरी : नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने नगर पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर बार्लोगंज स्थित जिम में अनियमितता व वसूली बंद करने की मांग की है।
गीता कुमाई ने पत्र में कहा कि 21 अक्टूबर 22 की बोर्ड बैठक में भी यह मामला उठाया गया था जिसमें पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने कहा था कि जिम का संचालन मसूरी वासियों के लिए निःशुल्क किया जायेगा। लेकिन उस समय भी जिम जाने वालों से पैसे वसूले जा रहे थे। तब पालिकाध्यक्ष ने इसकी जांच करवाने का भरोसा दिया था। सभासद गीता कुमाई ने कहा कि बड़े दुःख का विषय है कि इस संबंध में पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि जिम को बिना कारण बताये बंद कर दिया गया है। जिससे इसे बनाने में जनता के धन का दुरूपयोग किया गया है। इस पर पालिका अधिशासी अधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने एक पत्र मालरोड झूलाघर पर लगे बुलॉड व पालिका के बैरियर के संबंध में दिया गया व कहा गया कि पूर्व में शीतकाल के समय 1 दिसंबंर से फरवरी अंत तक स्थानीय परमिट धारकों के लिए मालरोड खोल दिया जाता है। जिसका शासन से गजट पास है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।वहीं बताया कि एमडीडीए द्वारा मालरोड पर बुलॉट लगाये जा रहे हैं इस पर आपत्ति दर्ज की गई है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि एमडीडीए को कोई भी स्वीकृति पालिका की ओर से नहीं दी गई है। नगर पालिका पर्यटन प्रभारी महावीर राणा ने भी आश्वस्त किया कि मालरोड झूला घर बोलार्ड व पालिका के दोनों बैरियर को शीघ्र स्थानीय निवासियों के लिए शीतकाल में निःशुल्क किया जायेगा।