मसूरी – नहीं रूक रहा निर्माण का मलवा खाई में डालने का सिलसिला।

मसूरी : लगातार प्रशासन व वन विभाग की सतर्कता के बाद भी वनों में निर्माण का मलवा डालने वाले नहीं रूक रहे जबकि विगत दिनों वन विभाग ने तीन वाहनों के चालान भी किए थे।

लंढौर बाइपास रोड व लिंक रोड पर लगातार निर्माण का मलवा डाला जा रहा है लेकिन वन विभाग की सतर्कता के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। इस क्षेत्र में वन विभाग को चकमा देकर लगातार मलवा डाला जा रहा है। जिससे वन संपदा नष्ट हो रही है। इससे ऐसा लगता है कि वन विभाग इस ओर घोर लापरवाही बरत रहा है या उनके संज्ञान में होने के बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में उप रेंज अधिकारी जगजीवन लाल ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करती है लेकिन ये लोग रात को मलवा डाल देतें है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बीट अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा वही रात को गश्त बढाई जायेगी व पकड़े जाने पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *