मसूरी – विभागों का आपसी तालमेल न होने का खामियाजा भुगत रही जनता।
मसूरी : यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के तहत लाइब्रेरी से ज़ीरो प्वाइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए को खोद कर पाइपलाइन बिछाई गई जिसके बाद उस पर मिट्टी डाल दी गई और लगभग दो माह से अधिक का बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है जिसके कारण आम लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यमुना मसूरी पेयजल योजना के तहत लाइब्रेरी से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकामदी गेट तक निगम ने पानी की लाइन बिछाने को लेकर सड़क का खुदान किया व लाइन बिछायी लेकिन अभी तक रोड की मरम्मत न किए जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही वाहनों की आवाजाही से धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं जिसके कारण बीमारी का भी खतरा बढ़ रहा है वहीं आसपास के दुकानदार भी इससे प्रभावित हो रहे हैं और उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है व दुकानों में धूल ही धूल होने से दुकान का सामान भी खराब हो रहा है इसके साथ ही रोड पर दुपहिया व पैदल चलने वालों को धूल का सामना करना पड रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है कि देश का सर्वोच्च संस्थान होने के बाद भी इस रोड की हालत विभाग की लापरवाही से खराब हो रखी है व अभी तक मरम्मत का कार्य न किया जाना विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। जबकि विगत दिनों लगातार बारिश होने से रोड की मिटटी भी बैठ गई थी लेकिन उसके बाद भी रोड की मरम्मत नही की गई। जबकि यह मार्ग यात्रा मार्ग भी है और सीजन शुरू होने जा रहा है व इसी मार्ग से चार धाम यात्रा के लिए भी यात्री वाहन चलते हैं वहीं कंपनीबाग कैंपटी व यमुनापुल पर्यटक स्थल के लिए भी वाहन चलते हैं। रोड पर पडी मिटटी व बजरी से आये दिन स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं। उक्त मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग और पेयजल निगम के आपसी तालमेल न होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए पेयजल निगम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से अनुमति ली गई थी इसके बाद मार्ग की मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के द्वारा किया जाना था लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के अधिकारी भी गुजरते हैं और पर्यटक भी यहां से केंपटी फॉल और कंपनी गार्डन के साथ ही यमुना ब्रिज तक जाते हैं लेकिन खस्ता हाल हो चुकी इस सड़क को लेकर विभाग द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसका असर आने वाले पर्यटक सीजन पर भी पढ़ सकता है। स्थानीय निवासी नीटू रोहिला ने बताया कि दिसंबर पहले सप्ताह में यह कार्य शुरू कर दिया गया था और अब मार्च भी समाप्त होने को है लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है और सुबह से शाम तक धूल और मिट्टी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय व्यापारी प्रकाश राणा ने बताया कि यहां से हर रोज वीआईपी मूवमेंट होता है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग इसमें लापरवाही बरत रहा है। व्यापारी नेता रजत अग्रवाल ने कहा कि इस मार्ग पर कई लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा मसूरी की सड़कों को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है और रोड खराब होने से हर समय यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है यही हाल लाब्रेरी से किंक्रेेग मार्ग का भी है वहां भी रोड खोदी गई लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं की गई यह मार्ग भी एनएच 707ए के अधीन आता है।