मसूरी – Weekend पर बडी संख्या में पर्यटको के आने से जाम से हांफा पूरा शहर।

मसूरी : तीन दिन का अवकाश होने के चलते एक बार फिर पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से हर मार्ग पर पर्यटकों सहित आम नागरिकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पर्यटन नगरी में वीक एंड के साथ स्वतंत्रता दिवस आने के बाद मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने रूख किया है, जिस कारण सड़कों पर जाम लग रहा है। एक ओर जहां मसूरी देहराूदन मार्ग पर दो किमी से अधिक लंबा जाम दिन भर लगा रहा व पर्यटकों को घंटो जाम से जूझने पर मजबूर होना पड़ा, वहीं मालरोड का भी यही हाल रहा जबकि स्वतंत्रता दिवस की बैठक में निर्णय लिया गया था कि मालरोड पर वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा। यहीं हाल लाइब्रेरी बैरियर व कुलडी शहीद भगत सिह बेरियर पर भी रहा। लाइब्रेरी में मालरोड से बाहर जाने वालों को गांधी चौक पर लगे जाम के कारण मालरोड पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई यही हाल शहीद भगत सिंह चौक बैरियर का रहा जहां लंढौर, मालरोड, तिलक रोड, व पार्किेग के साथ ही देहरादून की ओर से वाहनों के आने से पूरा चौक जाम से हांफता रहा। यहां तो हाल इतना बुंरा रहा कि पैदल चलने वालों को भी जाम के बीच फंसा रहना पड़ा व जैसे जैसे धीरे धीरे वाहन आगे बढते रहे तो तभी पैदल चलने वाले भी उसी के साथ आगे बढते रहे। यहीं हाल मलिंगार की चढ़ाई पर रहा। इसके साथ ही मोती लाल नेहरू मार्ग, व लाइब्रेरी केम्पटी मार्ग पर भी दिन भर वाहन जाम से जूझते रहे। जाम लगने से पुलिस की व्यवस्था चरमरा गई। जब पहले से ही पता था कि स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिन का अवकाश होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी आयेंगे तो प्रशासन व पुलिस को उसी हिसाब से व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसका खामियाजा मसूरी आने वालों व स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल