मसूरी – कूड़ा डंपिग में भयानक आग लगी, फायर सर्विस ने पांच घंटे में पाया आग पर काबू।


मसूरी : सोमवार को एनएच 707ए टिहरी बाईपास रोड आईडीएच क्षेत्र में रात को आतिशबाजी के कारण नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में आग लग गई। आग के भयावह होने पर स्थानीय निवासियों ने फायर सर्विस को फोन किया जिस पर तत्काल प्रभाव से फायर कर्मी मौके पर पानी के टैंकर को लेकर गये व करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन गनीमत रही कि इससे आसपास के क्षेत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एनएच 707ए टिहरी बाई पास रोड पर नगर पालिका कूड़ा डंपिंग स्थल पर आतिशबाजी के राकेट के गिरने से आग लग गई। फायर कर्मियों ने करीब छह घंटेे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी शंकर चंद रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को करीब साढे दस बजे आईडीएच में निवास करने वालों का फोन आया कि नगर पालिका कूड़ा डंपिग क्षेत्र में आग लग गई है। जिस पर तत्काल फायर कर्मचारी पानी के टैंकर को लेकर मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गये। आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने में करीब पांच घंटे लगे व तीन बार टैेंकर से पानी भरकर लाया गया। उन्होंने बताया कि आग करीब साढे दस बजे के आसपास लगी व फायर कर्मियों को आग बुझाने में सुबह हो गयी। वहीं एक बार फिर रात खुलने पर पुनः मौके पर गये कि कहीं आग दुबारा तो नहीं लग गई। गनीमत रही कि आग जितनी भयानक थी उससे आस पास की बस्तियों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। आग बुझाने वाले फायर कर्मियों में फायर अधिकारी शंकर चंद रमोला सहित सतेंद्र बागड़ी, जगबीर, मनोज कुमार, कलमी राम, राजीव सेमवाल, अनिल कुमार, संदीप कुमार आदि थे।