मसूरी – गैस का सिलेंडर फटने ये युवक गंभीर घायल, एक टांग सौ मीटर दूर मिली।

मसूरी : शहर की मालरोड के समीप एक गुब्बारे वाले का गैस का सिलेंडर फटने से दुर्घटना हो गई। व गैस सिलेंडर से गुब्बारा भरते समय सिलेंडर फटने से युवक गंभीर घायल हो गया व उसकी टांग करीब सौ मीटर दूर जा गिरी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। व घायल को तत्काल उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसे वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।
मालरोड के समीप एक होटल की छत पर 19 वर्षीय युवक अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी अमरोहा रसूल पुर गामड़ी उत्तर प्रदेश, हाल निवास समर हाउस के समीप एक होटल की छत पर गैस के गुब्बारे भरने वाले सिलेंडर फटने से गम्भीर घायल हो गया उक्त दुर्घटना में युवक की टांग दो टुकड़ों में अलग होकर करीब 100 मीटर की दूरी जा गिरी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया व युवक को तत्काल एक चादर में डाल कर स्थानीय निवासियों ने उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में लोग दहशत में हो गये। धमाका इतना तेज था कि होटल के आसपास के कमरों के शीशे टूट गये व छत पर रखी पानी की दो टंकिया भी फट गयी। उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने बताया कि युवक की टांग पूरी तरह क्षतिग्रसत हो चुकी है व काफी खून बह चुका है उसको प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है तथा हालत गंभीर है जिस कारण उन्हें रैफर किया गया है। वहीं प्रत्यक्ष दर्शी अंशुल गोयल ने बताया कि वह दुकान में थे कि अचानक शाम के समय बड़ा धमाका हुआ जिससे सभी लोग दुकानों से बाहर आ गये व पता चला कि गुब्बार फुलाने के चलते सिलेंडर फट गया व लड़का वहां पर बेहोश पड़ा था। पुलिस को फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा तब स्थानीय लोगों ने एक चादर में डाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *