मसूरी – भटटा फॉल घूमने गये दो पर्यटक सेल्फी लेते समय झरने में गिरे।

मसूरी : भटटा फाल घूमने गये दो पर्यटक सेल्फी खींचते हुए झरने में जा गिरे जिन्हें मौजूद स्थानीय लोगों व अन्य पर्यटकों ने निकाला व घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
भटटा फाल घूमने गये दो पर्यटक जब फॉल के उपर लगी लोहे के पाइपों की रेलिंग से फॉल का आनंद ले रहे थे तभी उन्होंने सेल्फी लेने का मन बनाया व सेल्फी लेते समय उन्हें पीछे की ओर धक्का लगा जिससे रेलिंग टूट गयी व तीनों करीब 40 फीट नीचे झरने में गिर गये। उनके गिरते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया व उन्हें स्थानीय लोगों ने अन्य लोगों की मदद से झरने के तल से निकाला यह तो अच्छा रहा कि वे सीधे पानी में गिरे जिससे उन्हें अधिक चोट नहीं आयी। लोगों ने दोनों को निकाल कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुचाया, बता दें कि अगर वह पहाड़ी से टकराते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।