मसूरी – पर्यटन नगरी को स्वच्छता में देश का पहला शहर बनाया जायेगा – डॉ. आभास सिंह

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी में नवनियुक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही मसूरी में संचालित सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि शहर की साफ सफाई की व्यवस्था पर कोताही न बरतें अन्यथा कोताही बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
नव नियुक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी को स्वच्छता अभियान के तहत पहले स्थान पर लाने का वे लगातार प्रयास करेंगे और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठक कर स्वच्छता के लिए बजट में बढ़ोतरी की मांग करेंगे। साथ ही स्वच्छता कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा और डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन को लेकर भी और अधिक जागरूकता लाई जाएगी। उन्हांने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में वाहनों की कमी को दूर किया जाएगा जिसके लिए पालिका अध्यक्ष से वार्ता की जाएगी ताकि सफाई के कार्य में कोई रूकावट न आये। उन्होंने कहा कि मसूरी विश्वविख्यात पर्यटन नगरी है और यहां पर देश-विदेश से पर्यटक सैर सपाटे के लिए आते हैं। यहां की सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार बेहतर प्रयास किए जाते रहे हैं उन प्रयासों को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। वहीं मसूरी क्षेत्र के दूरस्थ पर्यटक स्थलों पर भी नियमित स्वच्छता कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मसूरी को स्वच्छता अभियान के तहत पहले स्थान पर लाने का उनका प्रयास है और वह लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता कर यहां की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौका मुआयना कर नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे और उसे अधिक दुरुस्त बनाने के लिए कार्य करेंगे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

2 days ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

2 days ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

2 days ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

2 days ago