मसूरी – पर्यटकों की कार पहाड़ी से टकरा पलट गई, सभी सातों सुरक्षित।

मसूरी : देहरादून से मसूरी आ रही पर्यटकों की एक कार भटटा गांव के समीप पहाड़ी से टकरा गई व अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार में चालक सहित सभी सवार सुरक्षित हैं।
नजीबाबाद बिजनौर से मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों की एक कार चूना खाला से दो किमी मसूरी की ओर भटटा गांव के समीप पहाड़ी से टकरा गई व अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों की मदद से कार को सीधा किया। कार सवार चालक मौ. आदिम पुत्र वाहिद हसन निवासी मुहल्ला, मुमलुशाह नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश सहित कार में दो पुरूष व तीन महिलाओं सहित दो बच्चे सवार थे। लेकिन किसी को चोट नहीं आयी। बताया गया कि कार सवार तेजी में था व लापरवाही के कारण पहाड़ से टकरा गई व पलट गयी। पर्यटक मसूरी घूमने आ रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल