मसूरी – ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने की पूरे शहर में एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू करने की मांग।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीम मसूरी व कोतवाल मसूरी को ज्ञापन देकर पर्यटन सीजन को देखते हुए एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू करने की मांग की है तथा इस विषय में सुझाव दिए गये है ताकि इस आधार पर यातायात प्लान बनाया जाय।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम व कोतवाल को यातायात को व्यवस्थित करने हेतु एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू करने की मांग की गई वहीं ज्ञापन में सुझाव दिए गये कि एक मार्गीय याताया व्यवस्था के तहत चार दुकान से आने वाले वाहनों को टिहरी बाई पास से रवाना किया जाय, लंढौर बाजार क्षेत्र में गुरूद्वारा चौक से साउथ रोड होते हुए बड़ा मोड रवाना किया जाय,लंढौर बाजार से पिक्चर पैलेस की ओर जाने वाले वाहनों को जैन धर्मशाला से होटल हिमालय क्लब होते हुए पिक्चर पैलेस रवाना किया जाय, गांधी चौक से कुलड़ी आने वाले वाहनों को कैमल्स बैक से रवाना किया जाय, झूलाघर से कुलडी आने वाले वाहनों को झूलाघर से अपर मालरोड होते हुए रियाल्टो चौक व जीरो प्वांइंट से लाइब्रेरी की ओर आने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से काला स्कूल होते हुए गांधी चौक तक एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू की जाय ताकि स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशान न होना पड़े व जाम से भी बचा जा सके। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सलीम व जावेद आदि शामिल थे। ज्ञापन की प्रति सीओ मसूरी को भी प्रेषित की गई।