मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन करवा चौथ उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर हिंदी, गढवाली, नेपाली, जौनपुरी आदि गीतों का गायन व नृत्य किया गया वहीं महिलाओं ने मेंहदी लगाई वहीं लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने राधाकृष्ण मंदिर में करवा चौथ पर्व का आयोजन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने शाल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी। उन्होंने रजत अग्रवाल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मसूरी में सामूहिक रूप से पर्व मनाने की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मसूरी जैसे स्थान पर महिलाओं को एक साथ एकत्र करना कठिन कार्य है। ऐसे आयोजनों से अपनी संस्कृति को आगे बढाने का अवसर मिलता है व नयी पीढी जब देखती है तो उसका अनुसरण करती है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब महिलाएं जागरूक हो रही है व सुदूर क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं भी अपनी बात रखती है जिन्हें प्रताड़ित किया जाता है। वह अपनी बात रखने में सक्षम हो रही है। वहीं आयोग लगातार महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देता है वहीं महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से भी अवगत कराता रहता है। उन्होंने महिलाओं का आहवान किया कि अगर किसी का भी कहीं उत्पीडन होता है तो वह आयोग से व पुलिस से संपर्क करें। वहीं कहा कि परिवार हमारी प्रमुखता है व परिवार को चलाने के साथ ही बच्चों पर भी ध्यान दे कि वह किस तरह से रोजमर्रा का जीवन जी रहा है बच्चों में अच्छे संस्कार डालें।

इस अवसर पर रजत अग्रवाल ने कहा कि ट्रेडर्स एसोएिशन ने चौथा करवा चौथ का कार्यक्रम आयोजित किया वहीं लगातार एसोसिएशन लगातार पूरे वर्ष सामुूहिक कार्यक्रम करता रहता है। ताकि सभी लोग आपसी सौहार्द से रहे व मसूरी का विकास करें। उन्होंने बताया कि करवा चौथ उत्सव में सभी महिलाओं केा निःशुल्क मेंहदी लगाई जा रही है वही लजीज जलपान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गीतों आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वहीं लक्की ड्रा भी निकाला जायेगा जिसमें सभी महिलाओं को निःशुल्क टिकट दिए गये हैं।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया। इस मौके पर धन प्रकाश अग्रगवाल, कुशाल राणा, भाजपा महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, मीरा सकलानी, अनीता धनाई, गुडडी देवी, प्रमिला नेगी, सोनल अग्रवाल, अनीता जवाडी, प्रभा अग्रवाल, पुष्पा पुंडीर, जीनत, जोगेदर कुकरेजा, राजेश शर्मा, शिव अरोडा, उज्जवल नेगी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

जीवन को तनाव मुक्त रखने के लिए समय निकालें- कपिल गुप्ता।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के नवें…

3 hours ago

मसूरी स्कूल स्पोर्टस ऐसासिएशन के मिजान नेगी सचिव व वरूण रावत सह सचिव बने।

मसूरी : मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोएिशन की एक बैठक मसूरी पब्लिक स्कूल में आयोजित की…

4 hours ago

“स्टील सेतु के डिजायन, निर्माण एवं रख रखाव” पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।

देहरादून : उत्तराखंड के विकास में बुनियादी ढांचे का विकास करना एक बड़ी चुनौती है।…

6 hours ago

जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश।

मसूरी : जिलाधिकारी सबिन बंसल ने पहली बार मसूरी नगर पालिका सभागार में जनता दरबार…

11 hours ago