मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने वाटर डे पर दो वाटर मूवर किये भेंट।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने किंक्रेग के निकट बस्ती में रहने वाले लोगों को पानी भरने के लिए वाटर डे के अवसर पर उत्तराखंड में पहली बार दो वाटर मूवर्स वितरित किए ताकि वे पानी ढोने के बजाय इनका प्रयोग कर सकें व स्वस्थ्य रह सकें।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने वाटर डे पर मसूरी में जरूरतमंद लोगों के लिए उत्तराखंड में पहली बार वाटर मूवर, मुंबई से मंगवाकर दिए गए है। मसूरी के अधिकांश क्षेत्रों में जहाँ पानी नहीं आता वहां पर लोगोंको दूर दराज से पानी ढ़ो कर लाना पड़ता है। जिससे आम नागरिकों को खासकर महिलाओं को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई बार पानी को ढोते समय कमर और पैर भी चोटिल हो जाते हैं। जिस पर एसोसिएशन ने किंक्रेग में रहने वाले मजदूर बस्ती में जाकर दो वाटर मूवर वितरित किए ताकि उनको पानी ढोने से बचाया जा सके व वे आराम से वाटर मूवर से पानी ले जा सके।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि संस्था ने प्रयास किया कि ऐसे मोहल्लों में जहाँ पानी नहीं आता वहां पर इस प्रकार का वाटर मूवर देकर मोहल्ले वालों की परेशानियों का निस्तारण किया जाए। इसी सन्दर्भ में किंक्रेग में जहाँ पानी के कनेक्शन घरों में नहीं हैं वहां पर ये वाटर मूवर देकर जनता को सहूलियत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वाटर व्हील और विपणन के लिए अमेरिका स्थित संगठन वेलो के साथ एक समझौता भारत की कंपनी नील कमल ने किया है ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को जहां पानी ढोकर ले जाना पड़ता है वहां इस उत्पाद के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्य जनहित लगातार करती रहेगी।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल सलीम अहमद, नीरज अग्रवाल, मासूम अली, अर्पित, अमन, संजय आदि उपस्थित रहेे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल