मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन 22 से 30 जून तक योगा उत्सव का करेगा आयोजन।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 22 जून से 30 जून तक योगा उत्सव मनाया जायेगा। जिसमें हर आयुवर्ग के लोग बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी प्रतिभाग कर सकेंगे। यह योग शिविर निःशुल्क होगा तथा योग से रोगों को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जायेगी।
योग उत्सव की जानकारी देते हुए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयरए एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में पहली बार एसोसिएशन योग उत्सव कुलड़ी स्थित राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कर रहा है, जो 22 जून से 30 जून तक प्रातः सात से आठ बजे तक चलेगा जिसमें योग प्रशिक्षक कोमल सेमवाल के नेतृत्व में चलाया जायेगा। समापन के दिन 30 जून को हेल्दी फूड परोसा जायेगा व योगा करने वालों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षक मसूरी की बेटी है तथा बीए योगा है व मास्टर कर रही है तथा मुबंई से लेकर कई शहरों में योगा का प्रशिक्षण दे चुकी है, जुंबा ताइक्वाडों की ब्लेक बैंड है, किक बाक्सिगं की खलाड़ी है। उन्होंने कोमल सेमवाल का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने यहां पर एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से योगा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। और इससे निश्चित मसूरी की जनता को लाभ मिलेगा व कई रोगों से निजात मिलेगी। आने वाले साल में बडे स्तर पर योगा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल, देहरादून आदि में योगा उत्सव होता है ऋषिकेश तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन मसूरी में ऐसा नहीं था इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर योग प्रशिक्षक कोमल सेमवाल ने कहा कि योगा फिजिकली, मेंटली व स्प्रीचुअली होता है। अगर आपके शरीर में कोई परेशानी है बैक पेन, घुटनों का दर्द, बीपी, शूगर आदि में लाभ देता है, मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है तथा अगर कोई डिप्रेशन में हैं, नींद नहीं आती तोे इससे लाभ मिलता है वहीं योगा से स्प्रिचुअी, व मानसिक शांति में लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि योगा करने से स्वस्थ्य रहने में बहुत लाभ मिलता है। इस मौके पर महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।