मसूरी – दो कारें आमने सामने भिंडी, एक घायल बाकी सुरक्षित।

मसूरी : मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार से आधा किमी पहले दो कार भिंड गयी। जिसमें एक घायल हो गया जिसे देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि कार संख्या डीएल 2 सीए0 8841 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी वहीं देहरादून की ओर से आ रही कार संख्या यूके 07 डीडब्लयू 6282 गलोगी धार से आधा किमी पहले मसूरी की ओर आपस में भिंड गये जिसमें विक्रम सिहं रावत पुत्र कली राम सिंह रावत घायल हो गया जिसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि बाकी दोनों कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है। कार संख्या डीएल 2सीए0 8841 में चालक देवेंद्र सिंह  28 वर्ष पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुड़गांव हरियाणा, राधिका वर्मा 26वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा, व कार संख्या यूके 07 डी डब्ल्यू 6282 में चालक जसवंत सिंह रावत 38 वर्ष निवासी गाम मलेथ पोस्ट मानपुर जिला उत्तरकाशी, हिमानी 32 वर्ष पत्नी जसवंत सिं निवासी उत्तरकाशी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल