मसूरी – उत्तरकाशी/थत्यूड़ मार्ग सुवाखोली के पास बोल्डर के आने से बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार।


मसूरी : सुवाखोली से उत्तरकाशी/थत्यूड़ जाने वाला मोटर मार्ग सुवाखोली के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया। भूस्खल के साथ बड़े बडे बोल्डर रोड पर आ गये। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई व करीब छह घंटे मार्ग बंद रहा। सूचना पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर मार्ग को सुचारू किया।
थत्यूड़- उत्तरकाशी मार्ग पर सुवाखोली के समीप सुबह करीब 9 बजे पहाड़ी से भूस्खल होने से बड़ी बड़ी चट्टाने गिरकर सड़क पर आ गई जिसके कारण लगभग 6 घंटे से लोग रोड के दोनों ओर फंसे हैं और मार्ग खुलने का इंतजार करे। रोड बंद होने से जहां उत्तरकाशी जाने व आने वाले यात्रियों को घंटो परेशानी झेलनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर जेसीबी भेजी व उसके बाद मार्ग सुचारू किया जा सका। रोड बंद होने से जौनपुर से मसूरी आने वाली दूध की सप्लाई बंद रही वहीं सब्जियों के ट्रक भी फंसे रहे व दोपहर बाद मसूरी दूध की सप्लाई व सब्जी पहुच सकी।