मसूरी – कुलड़ी व आस पास क्षेत्र के मतदाताओं ने कि चुनाव बहिष्कार की घोषणा, जाने वजह।

मसूरी : कुलड़ी क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों ने राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खोलने की मांग को लेकर अस्पताल प्रांगण में नारेबाजी की व घोषणा की कि अगर चुनाव से पहले अस्पताल न खोला गया तो क्षेत्र के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।
राजकीय सेंट मेरी अस्पताल के बाहर स्थानीय नागरिकों ने राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व अस्पताल खोलने की मांग की। वहीं घोषणा की कि यदि चुनाव से पहले अस्पताल नहीं खोला गया तो कुलड़ी क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंनेे कहा कि सेंटमेरी अस्पताल को शाजिस के तहत बंद किया गया है तथा उसके बंद होने के बाद से ही लगातार मांग की जाती रही है कि कम से कम एक चिकित्सक यहां पर तैनात किया जाय। क्यों कि यह शहर के बीच में है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए आते हैं जबकि सिविल अस्पताल दूर पड़ता है। इस संबंध में पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया, कुलड़ी में एक बैठक में भी यह मुददा जोरशोर से उठाया गया, अस्पताल बंद करने पर बहाना बनाया गया कि भवन जर्जर हो गया है जबकि आज भी वहां पर कई परिवार रह रहे हैं आश्चर्य की बात है कि किसी भी राजनैतिक दल के घोषणा पत्र में भी अस्पताल खोलने का जिक्र नहीं किया गया जिससे जनता में आक्रोश है और चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। स्थानीय निवासी लक्ष्मी ने कहा कि अस्पताल न होने से जनता को बहुत परेशानी हो रही है, आये दिन यहां पर कई रोगी आते है वहीं आपात काल में भी लोग आते है लेकिन अस्पताल को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर नहीं खुला तो चुनाव बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर संजय गोस्वामी, ओम प्रकाश, कन्नौजिया, बाबर, नवेद अहमद, मौ, असलम, राजश्री, राजेश्वरी नेगी, मंजू, कविताा, सुशीला, वसीमा परवीन, राजेश सहित स्थानीय महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

23 hours ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

1 day ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

1 day ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

1 day ago