मसूरी – ओमीक्रोन व कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित।

मसूरी : ओमीक्रोन संक्रमण व कोरोना के बढते मामले को देखते हुए 27 दिसंबर से होने वाला विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों से लगातार प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमण व कोरोना संक्रमण के मामले के दृष्टिगत प्रशासन ने 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को जनता के हित में व वायरस को रोकने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मालूम हो कि पहाड़ों की रानी में गत दो वर्ष बाद विंटर लाइन कार्निवाल करवाने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया था भले ही इस बार सांकेतिक रूप से तीन दिन का किया जाना था जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी व संबंधित विभागों व सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से बात हो गई थी वहीं खेल करवाने के लिए खेल संघ से भी बात हो गई व पूरी तैयारी के साथ कार्निवाल का शुभारंभ होना था लेकिन प्रदेश में ओमीक्रोन के बढते मामले देख कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर मामले बढते रहे तो शासन रात्रि में लॉक डाउन करने का निर्णय भी ले सकता है। कार्निवाल स्थगित होने से जहां व्यापारियों में मायूसी छा गई है वहीं कार्निवाल की तैयारी कर रहे संगठनों व सांस्कृतिक दलों में भी मायूसी है। लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी कदम उठाना उचित है।