मसूरी – राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता जीत किया शहर व विद्यालय का नाम रोशन।

मसूरी : वाइनबर्ग-एलन स्कूल मसूरी की निकिता आर्य और अमृतेश सिंह, ने ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ द्वारा आयोजित चौथे फरीदा अब्राहम मेमोरियल नेशनल क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान जीतकर अपने स्कूल और शहर को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता के बारे मे बताते हुए वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के शिक्षक अनिल चौधरी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी का प्रारंभिक दौर 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया गया था जिसमें छह टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। देश भर के जाने माने प्रतिष्ठित स्कूलों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के बाद टीम ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली शीर्ष छह टीमें में ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, ला मार्टिनियर बॉयज़ कॉलेज कोलकाता, लोरेटो कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल, लखनऊ और सेंट फ्रांसिस कॉलेज लखनऊ थे। क्विज करेंट अफेयर्स पर आधारित छह अत्यंत रोचक और सूचनात्मक दौर, व्यक्तित्व, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, खेल, प्रश्नोत्तरी में संस्कृति और विरासत का आयोजन किया गया। अंतिम राउंड रैपिड फायर राउंड था। क्विज का संचालन एक प्रतिष्ठित क्विज मास्टर सच्चिदानंद शर्मा द्वारा किया गया था। अंतिम दौर में वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के प्रतिभागियों ने अपने विरोधियों पर बढ़त हासिल करने और मेजबान स्कूल के साथ पहले स्थान के लिए टाई करने में सक्षम बनाया। जिसमें अंकों के आधार पर वाइनबर्ग को विजेता घोषित किया गया। वहीं राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून प्रश्नोत्तरी में उपविजेता रहा।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

1 day ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

1 day ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

2 days ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

2 days ago