मसूरी – चुनाव के दौरान जो दृष्टि पत्र भाजपा ने घोषित किया था उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है – विधायक विनोद चमोली

मसूरी : देहरादून के पूर्व मेयर एवं वर्तमान में धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। जहां पर उन्होंने माल रोड का आनंद लिया और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद रही।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक विनोद चमोली ने बताया कि वे परिवार के साथ सुरकंडा देवी के दर्शन करने गए थे क्योंकि चुनाव के बाद माता के दर्शन नही कर पाये थे वहां जाकर माता का आशीर्वाद लिया। कहा कि सुरंकडा से आने के बाद मसूरी की रौनक देखने का मन किया तो उसके बाद उन्होंने मसूरी माल रोड का रुख किया और यहां आकर यहां के खुशगवार मौसम का आनंद लिया। जिससे काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार पर्यटक आ रहे हैं व पहाड़ों की रानी मसूरी के मौसम व यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे है। पर्यटकों की भीड़ से लग रहा है कि इन दिनों सीजन पर्यटक सीजन चरम पर है। उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः आने पर कहा कि भाजपा सरकार ने सारे मिथक तोड़कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है तथा चुनाव के दौरान जो दृष्टि पत्र भाजपा ने घोषित किया था उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी बहुमतों से विजयी होंगे। क्यो कि वहां पर माहौल बहुत अच्छा भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि वह भी चंपावत जायेंगे व जनता से अपील करेंगे कि धामी को भारी बहुमत से विजयी बनायें। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पास काबिल नेता है जो काम हमें सौंपा गया है उसे अच्छी तरह करना है यह पहली जिम्मेदारी है। अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह कर रहे हैं वहीं यदि उन्हें अवसर मिला तो वह अवश्य ही जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को हमारा उपयोग किस तरह करना है यह पार्टी को तय करना है। वहीं यह भी कहा कि वह अपने कामकाज से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति रीति से उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल