मसूरी – युवती से दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफतार।

मसूरी : एक युवती ने कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर दी है कि प्रेम नगर निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर मसूरी के एक होटल में उनसे अवैध संबंध बनाये व अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाये। वहीं गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। लेकिन बाद में अनुसूचित जाति का होने के कारण शादी करने से इंकार कर दिया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे विभिन्न धाराओं में गिरफतार कर लिया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 376, 377 तथा एसटी एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया व सीओ पल्लवी त्यागी ने अभियुक्त को गिरफतार करने के लिए 55 सीआरपीसी का नोटिस दिया। अभियोग की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने अभियुक्त की गिरफतारी के निर्देश दिए व सीओ के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त अभिषेक बीच पुत्र विनोद कुमार निवासी 17डी अलकनंदा एन्कलेव प्रेम नगर देहरादून को गिरफतार कर लिया।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुमान सिंह नेगी, एसआई विनय कुमार शर्मा, चीता प्रेमनगर थाना व कांस्टेबल किरन एसओजी देहरादून शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल