गुरू सिंह सभा लंढौर का 105वें सालाना दीवान पर नगर कीर्तन निकला।

मसूरी : गुरू सिंह सभा का 105 वां सालाना समागम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा लंढौर में प्रातः भोग श्री अखंडपाठ साहिब किया गया व उसके बाद शबद कीर्तन व व्याख्यान के साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया गया व दोपहर बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जो गुरूद्वारा चौक से गांधी चौक तक गया।


गुरू सिंह सभा लंढौर का 105वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गुरूग्रथं साहिब पालकी के दर्शन कराये गये। नगर कीर्तन बैंड बाजों, गुरू नानक स्कूल के बैंड, के साथ भव्यता से निकाला गया। नगर कीर्तन में भांगड़ा किया गया व मसूरी सहित पांवटा साहिब व देहरादून, विकास नगर, डोईवाला से आये कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन किया वहीं अखाडे के प्रदर्शन ने लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। नगर कीर्तन गुरूद्वारा चौके से मलिंगार, लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गया। नगर कीर्तन का रास्ते भर स्वागत किया गया। जिसमें सनातन धर्म मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर ने स्वागत किया वहीं रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जल पान की व्यवस्था की। नगर कीर्तन के गांधी चौक पहुचने के बाद शाम को दीवान सजाया गया व लंगर का आयोजन किया गया। गुरूद्वारा सिंह सभा लंढौर के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने बताया कि यह गुरूद्वारा ऐतिहासिक है। जब हेमकुंड साहिब की खोज को दल निकला था तो वह इसी गुरूद्वारे से होकर गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना को छोड 105 साल से नगर कीर्तन निकाला जा रहा है जिसमें सभी धर्म व जाति के लोग सहयोग करते हैं। वहीं गुरू सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज बडेे ही उत्साह का दिन है जब दो साल की प्रतीक्षा के बाद नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह से ही गुरूद्वारे में कार्यक्रम चल रहे हैं व्याख्यान व शबद कीर्तन का आयोजन हजूरी जत्थों सहित गुरू नानक स्कूल के बच्चों ने किया है। नगर कीर्तन बडे ही उत्साह ने निकाला गया है। इस मौके पर फते सिंह, परमजीत कोहली, अवतार कुकरेजा, जगजीत कुकरेजा, तनमीत खालसा, गुरूचरण लाल चढढा, अनिल अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय सहित समाज के अन्य वर्गों के लोग मौजूद रहे।
Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

1 day ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

1 day ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

2 days ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

2 days ago