01करोड़ 09लाख के नगर पंचायत भवन कार्यालय का होगा लोकार्पण – शशी मोहन।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले नगर पंचायत नौगांव में नगर पंचायत नौगांव के नये कार्यलय का लोकार्पण 27अगस्त होगा,नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने बताया कि नगर पंचायत नौगांव अभीतक किराये के कार्यलय में लग रहा था अब 01करोड़09लाख में नगर पंचायत कार्यलय बनकर तैयार हुआ है जिसका लोकार्पण किया जाना है जिसकी तैयारीयां पूरी कर ली गयी है, बतादें कि नगर पंचायत नौगांव का यह प्रथम कार्यकाल है और शशी मोहन राणा पहले अध्यक्ष हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने नगर पंचायत कार्यलय के लोकार्पण के अवसर पर सभी को निमत्रंण दिया है और बताया कि उस ऐतिहासिक पल के लिये सभी जनमानस जरूर पहुंचे।