निर्दलीय नैंन्सी पंवार कैतुरा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।

मसूरी : मसूरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी कैंतुरा पंवार ने नामांकन करवाया। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी मौजूद रहे।
टीम बॉबी पंवार की अधिकृत बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नैंसी कैंतुरा पंवार ने कहा कि वह मसूरी की मूलभूत समस्याओं एवं महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह संकल्पित रहेंगी। नैंसी कैंतुरा पंवार ने कहा कि वह मसूरी में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए, ट्रैफिक की समस्या में सुधार करने तथा मालरोड के बैरियर को ग्रीन चौक से अम्बेडकर चौक तक व्यवस्थित करेंगी जिससे लंढौर सहित समस्त मसूरी की ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहेगी। मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते  हुए हर वार्ड में डिस्पेंसरी खोली जाएगी तथा पर्यटकों एवं महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए कार्य करेंगी। नैंसी पंवार के समर्थन में पहुंचे बॉबी पंवार ने कहा कि नैंसी कैंतुरा पंवार के विजयी होने से सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद में अब तक हुए घोटालों की जांच करना उनकी पहली प्राथमिकता में सम्मिलित रहेगा तथा एमडीडीए द्वारा स्थानीय निवासियों को दरकिनार कर बाहरी पूंजीपतियों से मसूरी में कराए जा रहे अवैध निर्माण एवं लगातार हो रहे घोटालों की परतें खोली जाएंगी। नैंसी कैंतुरा पंवार के प्रस्तावक नितिन दत्त ने भाजपा और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उक्त दोनों पार्टियों के पास सक्षम प्रत्याशी न होने के कारण दोनों ही पार्टियों ने अध्यक्ष पद की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित होने का जमकर विरोध किया था किंतु आज काम चलाऊ प्रत्याशियों से दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां चुनावी मैदान में हैं।

इस मौके पर नैंसी कैंतुरा पंवार के साथ मोहन मंदोलिया, अरविंद राणा, मोहन सिंह कैंतुरा, मनीषा, मीरा कंडारी, सुंदरा देवी, मकानी देवी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल