मसूरी : मसूरी शहर व आस पास के क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के तहत भूस्खलन चिन्हित क्षेत्रों का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण कैपटी व गलोगी क्षेत्र का निरीक्षण किया। व ऐसे क्षेत्रों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिल्ली से आयी दीपाली सिंघल ने बताया कि उन्होंने देश के विभिन्न चार राज्यों में भूस्खलन क्षेत्र का प्रोजेक्ट लिया था जिसमें तीन राज्यों में कार्य पूरा हो गया व चौथा राज्य उत्तराखंड है और अब इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत साइड विजिट पर टीम आयी है जो कैपटी चढोगी का निरीक्षण किया व जो कार्य यहां किया जा रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मानकों के साथ किया गया है जिसे दिखाने विभिन्न विभागों को भी लाये हैं जिसमें लोक निर्माण विभाग, टीएचडीसी, यूएलएमसीसी, भूगर्भ विभााग, उत्तराखंड डिजास्टर प्रबंधन विभाग आदि के अधिकारी आये हैं जिन्हें समझाने के लिए लाये है कि जब भी ऐसा कोई कार्य होता है तो किस तरह से इसे मेंटेन करने होते है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आपदा बढ रही है। अभी गलोगी भी जायेंगे कि वहां किस तरह कार्य हो रहा है, यह बहुत जरूरी है आपदा का मुकाबला करें व आस पास के लोगों को जागरूक करें प्रकृति को मेंटेन कर सके। ऐसे समय में सरकार देर से पहुंचती है तो जो लोग वहां रहते हैं उन्हें स्वयं की सुरक्षा करनी होती है इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है आपदा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार रहती है आपदा बडी व छोटी दोनों प्रकार की हो सकती है, ऐसे में आसपास के लोगों को समझा सकते है कि आपको अपनी सुरक्षा किस तरह करनी है।
मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…
मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…
हरिद्वार : जनपद प्रभारी, पर्यटन, लोनिवि, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार पहुॅचकर जनपद…
पौड़ी गढ़वाल/पोखड़ा : प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं…
उत्तराखंड/देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड की नेहा जोशी ने…
मसूरी : मसूरी प्रेस क्लब की बैठक में वर्ष 2024 - 25 के लिए नई…