ग्रामीण बच्चों की विभिन्न एक्टिविटी के साथ नेचर्स विंटर कार्निवाल का हुआ समापन।

मसूरी/टिहरी : मसूरी वन प्रभाग के तत्वाधान में भद्री गाड रेंज में चल रहे नेचर्स विंटर कार्निवल का समापन ग्राम सेंदुल में गांव के बच्चों की विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करवाने के साथ संपन्न हो गया।
नेचर्स विंटर कार्निवाल के आखिरी दिन सैंदुल में गांव के बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की ऐक्टिविटी कराई गई जिसमें नेचर्स स्कैवेंजर्स हंट आदि थी। इस मौके पर गांवों के बच्चो ने सभी एक्सपर्ट टीम को धन्यवाद दिया। भद्रीगाड रेंज की रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि कार्नीवल में हर दिन अगल अलग स्कूल को अलग अलग नेचर्स से संबंधित एक्टिवी कराई गई। इससे पूर्व ग्रामीण बच्चों को जंगल एवं आसपास के प्रकृति की जानकारी विशेषज्ञो के माध्यम से दिलाई गई। छात्र छात्राओं को कहानियों और स्थानीय क्रियाक्लापों के माध्यम से वन संपदा एवं पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई वहीं प्लास्टिक का प्रयोग न करने को कहा गया। इसके साथ ही छात्रों को लीफ ट्रेसिंग, लीफ पेंटिंग, स्टोन आर्ट की जानकारी दी गई। विंटर कार्निवाल के दौरान ग्रामीणों को बर्ड वाचिंग और आइडेंटिफिकेशन की जानकारी दी गई व ग्रामीणों को वन संपदा की रक्षा करने के तरीकों के बारे में बताया गया। इस पहल को वन विभाग के अधिकारियों सहित सभी क्षेत्र वासियों द्वारा सराहा गया।