नौगांव – ग्रामीणों ने उत्साह से मनाया हरेला पर्व।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखडं में श्रावण मास में मनाये जाने वाला हरेला पर्व राज्य में धूम धाम से मनाया गया और हरेला के पवित्र त्योहार के मौके पर उत्तरकाशी जिले के सुदुरवर्ति क्षेत्रों में हरेला का पर्व मनाया गया।
उत्तरकाशी जिले के विकासखडं नौगांव के कोटी बनाल में हरेला का पर्व वन विभाग और कृषि विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया,ग्राम पंचायत प्रधान और प्रधान संगठन नौगांव के अध्यक्ष बलवंत सिहं ने जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला का आभार जताया और बताया कि आज हरेला का पर्व ग्राम पंचायत कोटी के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें सेकडो़ छायादार पेड़ और फलदार पौधों का रोपण किया गया और लगाये गयें वृक्षों की जवाबदेही ग्राम पंचायत ने उठाई।
प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिहं के प्रयासों और सरकारी विभागों व महिला मंगलदलों,नवयुवक मंगलदलों के के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया जिसमें ग्रामीणों ने हिस्सा लिया इसके अलावा सरकारी विभागों सहित क्षेत्र के गणमान्यों ने हरेला के पर्व पर सहयोग किया इस बावत प्रधान बलवंत सिहं ने सभी ग्रामीणों का आभार जताया।