जनपद स्तरिय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में नेहा थपलियाल का हुआ चयन।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में चल रही विज्ञान प्रतियोगिता में नेहा पुत्री/रामचंद्र थपलियाल का चयन हुआ है। नेहा का चयन पहले ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में हुआ जहां इसे दुसरा स्थान प्राप्त हुआ उसके बाद जनपद स्तरिय प्रतियोगिता में हुआ जहा नेहा को तृतिया स्थान प्राप्त हुआ।
नेहा थपलियाल राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज कलोगी की 10वीं की छात्रा जिसका चयन जनपद स्तरिय विज्ञान प्रतियोगिता में हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र शकलानी ने बताया की विज्ञान स्तरिय प्रतियोगिता में नेहा ने तृतिय स्थान प्राप्त किया है और इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी जिसमें सभी प्रतिभागीयों को बधाई दी है।
प्रतियोगिता में चयनिय प्रतिभागीयों को जिला संयोजक विज्ञान संगोष्ठी विनोद घिल्डियाल खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ जी एस नेगी, प्रधानाचार्य सुशील चंद्रा, संदीप सेमवाल विज्ञान विभाग, जनार्दन डोभाल, शिवप्रसाद नौटियाल, राजवीर रावत, मनवीर भारती, बबीता रावत, कविता राणा,अभिभावक संघ अध्यक्ष रमेश इंदवाण सहित शिक्षकों और क्षेत्रिय लोगों ने नेहा थपलियाल और शिक्षकों को बधाई दी है।