पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन।

टिहरी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत धनोल्टी के कैम्पटी फॉल पर्यटक स्थल पर पर्यटकों हेतु निम्नलिखित गाइडलाइन जारी की गई है। आप सभी पर्यटकों से अनुरोध है कृपया गाइडलाइन एवं कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

1- कैम्पटी फॉल से पहले चैकपोस्ट स्थापित किया जाय।
2- चैकपोस्ट पर कोविड-19 के निर्देशों के क्रम में चैकिंग की जाय।
3- केंपटीफॉल waterfall pool में 50 से अधिक पर्यटकोे को अनुमति न दी जाय आधे घण्टे के अन्तराल में उक्त व्यक्तियों के वापस आने के पश्चात अन्य 50 पर्यटकों को प्रवेश करने की वाटर फाल में प्रवेश करने की अनुमित दी जाय इस हेतु कैम्पटी फॉल क्षेत्र में हुटर की व्यवस्था की जाय।