बिना अनुमति के नहीं बनाया जाएगा नए साल का जश्न।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र औली में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए आना शुरू हो गए हैं। 31 दिसंबर को होने वाली गैदरिंग के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
इस बार नए साल आवागमन पर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। नए साल आवागमन पर जोशीमठ मे जाम न लगे इसके लिये भी यातायात प्लान तैयार कर लिया है। तथा हुड़दंगों पर नकल कसने की भी पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है।
जोशीमठ कोतवाली में प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश भट्ट ने बताया कि जोशीमठ में कोई भी होटल व्यवसाई बिना प्रशासन की अनुमति के नववर्ष का जश्न नहीं बनाएगा । जोशीमठ से औली तक जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी और ड्रिंक और ड्राइव के केस में चलाना किए जाएंगे उन्होंने कहा कि खाना कि इस वर्ष होली में अभी तक वर्ष नहीं पढ़ पाई है परंतु फिर भी काफी भीड़ औली में आना शुरू हो गई है इसके लिए पुलिस प्रशासन बखूबी तैयार है और उत्तराखंड शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन भी करवाया जाएगा।