स्पर्श गंगा दिवस पर रा.आ.बा.इ. कालेज बड़कोट मे एकदिवसीय शिविर आयोजित।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
बड़कोट : राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज बड़कोट उत्तरकाशी मे स्पर्शगंगा दिवस के अवसर पर एन एस एस इकाई द्वारा आज एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया गया। स्वयंसेवी छात्राओं ने नदी व जलस्रोतों की सफाई को लेकर जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। बड़कोट गांव में स्थित सार्वजनिक जलस्रोतों व आस-पास के स्थलों, जल टैंको की छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई।
बालिकाओं ने ग्राम वासियों के बीच जाकर उनसे नियमित जलस्रोत की सफाई के लिए भी आग्रह किया और ग्राम वासियों को स्वच्छ जल का महत्व व दूषित जल से होने वाली बिमारियों से भी अवगत कराया। छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों निबंध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी शोभना थापा, शमा बानो, आरती सैनी एवं कई एन एस एस स्वयंसेवी छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं।