NMOPS उत्तराखण्ड ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों /कर्मचारियों का सम्मान, सभी ने दिया आशीष, NMOPS के लिए हर सहयोग /समर्थन में रहेगी भागीदार।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

देहरादून : उत्तराखण्ड NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को नई दिशा देते हुए सेवानिवृत अधिकारियों कर्मचारियों के सम्मान में कार्यक्रम रखा।
उनके द्वारा पुरानी पेंशन की सामाजिक सुरक्षा ताकत के अनुभवों को साझा किया गया । सभी ने संवेद स्वरों में बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर समर्थन किया । साथ ही कहा गया यह एक सामाजिक संवेदना से जुड़ा प्रश्न है सरकारों से कहीं न कहीं चूक हुई है सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़े और पुरानी पेंशन बहाल करे।
सामाजिक सरोकार से जुड़े इस नेक और पवित्र आंदोलन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी इस आंदोलन के साथ हैं।
उत्तराखंड की राजधानी जनपद देहरादून के अजबपुर कला पार्क में सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा एनएमओपीएस को दिया गया अपना आशीर्वाद पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने की घोषणा की गई।
अजबपुर कला पार्क में मॉर्निंग क्लब के सीनियर सिटीजन जिसमें राजकीय सेवा मे सेवा निवृत्त कर्मचारी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे उनके द्वारा एनएमओपीएस के चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों को अपना पूर्ण आशीर्वाद सहयोग एवं समर्थन देने का ऐलान किया गया।
एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली जी के द्वारा एक चाय की पार्टी रखी गई।
जिसमें अजबपुर कलां के कई सारे रिटायरमेंट कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रात कालीन वाक साथ बैडमिंटन खेल एवं पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा परिचर्चा आयोजित की गई। सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा अपना पूर्ण समर्थन 1 अक्टूबर दिल्ली चलो कार्यक्रम को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को दिया गया।
सभी सीनियर सिटीजन कर्मचारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है ।इसे बाहल किया जाए। इस मांग के समर्थन में जिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिल रही है जिन को नहीं मिल रही है या जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं सभी कर्मचारी एक मंच पर आकर लडेगे।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी सभी ने NMOPS के आंदोलन के प्रति किये गए अथक प्रयासों को सराहा। आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में सभी की जोरदार उपस्तिथि के लिए आवाहन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल