ओक ग्रोव स्कूल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
मसूरी : झड़ीपानी स्थित ओक ग्रोव स्कूल में योग दिवस इंटरनेशनल योगा डे की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर वन वर्ल्ड, वन हेल्थ के तहत मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आसनों ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन, प्राणायाम, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन और भुजंगासन आसन आदि किए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास करने के महत्व पर प्रकाश डाल और इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा, तनाव और चिंता से भरी इस तेजी से भागती दुनिया में हर व्यक्ति का फिट और स्वस्थ रहना जरूरी है। इस मौके पर आरके नागपाल, प्रभारी, हेड मास्टर, ओक ग्रोव बॉयज़ स्कूल, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, पीआरओ, ओक ग्रोव स्कूल,अनुपम सिंह, आरएन यादव, एस.के. रज़ा, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, मनीषा शर्मा, धैर्य नागपाल, प्रियंका रंजन ,अर्चना शंकर, जीडी रतूड़ी, शादाब आलम, अभिषेक रावत, डॉ. सुधीर नौटियाल, योगेश नौटियाल, प्रमोद कुमार, सलीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।