ओक ग्रोव स्कूल मसूरी ने 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

मसूरी : ओक ग्रोव स्कूल ने 136 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद अजय नंदन, ने स्कूल का झंडा फहरा कर समारोह का उद्घाटनकिया। स्कूल वैली फील्ड मे ंमुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के तीनो ंविंग के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीता वहीं साइंस, मैथ्स तथा आर्ट एग्जिबिशन का भी प्रदर्शन किया।


ओकग्रोव स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार ने प्रतिष्ठित संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। बाद में उन्होंने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए। विज्ञान प्रदर्शनी में आर्टिफिशियल स्नोफॉल और केमिकल सनसेट मॉडल की मुख्य अतिथि ने सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियो ंने जलपरीक्षण प्रयोगशाला, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, हेमोडायलिसिस, जैसे विभिन्न वर्किंग मॉडल बनाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो ंको पुरस्कार प्रदान किए। जिसमें बारहवीं कक्षा में आर्यन उपाध्याय, रक्षाकुमारी, आकांक्षासिंह, धनिष्ठा रॉय और सौरीश साहू को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए। वही दसवीं कक्षा के श्रीयम कुमार, सैयद अयान रज़ा, विनम्र विभूति, सारा, प्रखर प्रज्ञा,गौतम आनंद, अदितिश्री, राघव मिश्रा, ऋषभराज, रिया कुमारी, हर्षित झा और सार्थक सक्सेना को 95 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए। सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी अंगिका कप कोपटेल हाउस और मीराबाई हाउस ने जीता। सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स की ट्रॉफी ग्यारहवीं कक्षा के सार्थक सक्सेना और पल्लवी कुमारी को दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय नंदन ने समारोह को सफल बनाने में बच्चों द्वारा किए गए प्रयासो की सराहना की। स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से विद्यालय ने उत्कृष्ट बोर्ड रिजल्ट देकर डिस्ट्रिक्ट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पिछले वर्ष भी हमारा बोर्ड रिजल्ट सभी विद्यालयो में उत्तम रहा। सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में ओकग्रोव स्कूल अवल्ल रहा है। इस मौके पर विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र-छात्राएं ना केवल अपने देश बल्कि अन्य देशों में भी शहर तथा स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं। इन 135 वर्षों में इस विद्यालय से पढ़कर निकले कई छात्र-छात्राएं चिकित्सक, इंजीनियर, भारतीय सेना के ऑफिसर समेत विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं। अंत में कुसुम कम्बोज, हेडमिस्ट्रेस ओकग्रोव गर्ल्स; स्कूल ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर नविता नंदन, अध्यक्ष, एनआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ, सविन बंसल, आईएएस 2007 बैच, रॉबिन बंसल, सीनियरडीएमई (ओएंडएफ), सविताकुमारी, पीयूष कुमार, सीनियर डेन -1, मुरादाबाद डिवीजन डॉलीना रॉय, एसीएमएस, ओकग्रोव हेल्थयूनिट, आनंद सिंह रावत, कर्नल सनी बख्शी, पूर्व- ओकग्रोवियन, विनय कुमार, हेडमास्टर, ओकग्रोव जूनियर स्कूल, आर.के नागपाल, प्रभारी, हेडमास्टर, ओकग्रोव बॉयज़ स्कूल, विपुलरावत, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, अनुपमसिंह, धैर्य नागपाल, एसके रजा, मनीषा शर्मा, अर्चना शंकर, प्रीति लाकरा, शादाब आलम, अभिषेक रावत, जीडी रतूड़ी, डॉ. सुधीर नौटियाल, योगेश नौटियाल, प्रमोद धामा, सलीम अहमद, प्रमोद कुमार और स्कूल के तीनों विंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *